

शिवपुरी (उत्तम हिन्दू न्यूज): मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरबी कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या के आराेपी एक युवक को दोषी पाते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन के अनुसार 17 दिसंबर 2016 की रात बदरवास थाना क्षेत्र निवासी आरोपी पति धनपाल बघेल ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी रामलेस के साथ झगड़ा किया और धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
मामले में पुलिस ने पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना के बाद प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया।