

वॉशिंगटन (उत्तम हिन्दू न्यूज): अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 31 जनवरी को होने वाला संगीत जगत का सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड समारोह कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को चलते स्थगित कर दिया गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
ग्रैमी अवॉर्ड को संगीत जगत में विश्व का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। पिछले साल नवंबर में इसके नामांकन की लिस्ट सामने आई थी। कोरोना के कारण इसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई थी। जानकारी के अनुसार इस साल 84 कैटेगरी में करीब 23 हजार आवेदन आए थे।
ग्रैमी अवॉर्ड की प्रक्रिया कई राउंड में की जाती है। पहले राउंड में नामांकन को लेकर प्रक्रिया तय की जाती है कि कौन सा आवेदन नामांकन के लायक है। वहीं अंतिम राउंड में मतदाता तय करते हैं कि किसे यह पुरस्कार दिया जाता है। अब कोरोना के चलते ये अवार्ड समारोह स्थगित कर दिया गया है।