
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): कांग्रेस महासिचव प्रियंका वाड्रा भी ट्विटर पर ‘हैश टैग साड़ी’ से चल रहे ट्रेंड से जुड़ गयी हैं और उन्होंने साड़ी में अपनी एक तस्वीर साझा की है जो खूब सुर्खिया बटोर रही है। पिछले दो दिन से ट्विटर पर यह ट्रेंड खूब चर्चा में है। कई फिल्मी हस्तियां, नेता, अधिकारी और पुलिस ऑफिसर ने साड़ी में अपनी तस्वीर साझा की है। प्रियंका ने 22 साल पहले अपनी शादी के दिन की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन भी लिखा है।
प्रियंका ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह हल्के नारंगी गोल्डन रंग की साड़ी में हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, यह तस्वीर 22 वर्ष पहले मेरे विवाह के दिन सुबह पूजा के समय की है। उनका विवाह 18 फरवरी 1997 को कारोबारी राबर्ट वाड्रा के साथ हुआ था।
Morning puja on the day of my wedding (22 years ago!) #SareeTwitter pic.twitter.com/EdwzGAP3Wt
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 17, 2019
ट्विटर पर पिछले दो दिन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की कई जानी मानी महिला हस्तियों ने अपनी साड़ी में तस्वीर साझा की है जिनमें कांग्रेस की पूर्व नेता और अब शिव सेना में शामिल प्रियंका चतुर्वेदी, रागिनी नायक,अभिनेत्री नगमा, गुल पनाग और दिव्या दत्ता भी शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा ने साड़ी में अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, एक ऐसा ट्रेंड जिसे मैं खुद को जोड़ कर देख सकती हूं। गुल पनाग ने नीली साड़ी में अपनी तस्वीर पोस्ट की है।