
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज) : चीन को सबक सिखाते हुए मोदी सरकार ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। मोदी सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया है। जिन एप्स को बैन किया गया उनमें अलीबाबा वर्कबेंच, अली पे कैशियर, डिलीवरी ऐप लालमोव इंडिया, स्नैक वीडियो जैसे ऐप शामिल हैं। बैन किए गए ऐप्स में कुछ पुराने ऐप हैं, लेकिन ज़्यादातर ऐप्स ऐसे हैं जो सपोर्टिव ऐप के तौर पर काम करते हैं। इन ऐप्स में ज़्यादातर ऐप्स कम पॉपुलर हैं और इस तरह के ऐप्स को आए दिन गूगल भी अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा लेता है। इनमें से ज़्यादातर ऐप्स अभी भी स्टोर पर दिख रहे हैं।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस संबंध में बयान में जारी कर दिया है। इससे पहले भारत सरकार तीन बार एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सरकार ने 29 जुलाई को चीन के 48 एप्स प्रतिबंधित किए थे। इनमें लोकप्रिय एप्लीकेशन टिकटॉक भी शामिल था। इसके बाद 28 जुलाई को सरकार ने फिर कार्रवाई करते हुए 59 एप्स पर रोक लगा दी थी। वहीं, दो सितंबर को एक बार फिर ऐसा ही कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी एप्स प्रतिबंधित कर दिए थे।