
चंडीगढ़ (विज) : बहुत दिनों से मीडिया की सुर्खियों से गायब रहने वाले क्रिकेटर एवं कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा का विषय है उनको लेकर हाईकमान की तरफ से बड़ा फैसला लिए जाने की संभावना। सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री एवं फायर ब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर हाईकमान जल्द ही बड़ा फैसला करने वाला है। हाईकमान के इशारे पर ही सिद्धू संयम बरतते हुए लंबे समय से चुप्पी साधे हुए हैं। अपने राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए सिद्धू ने हाईकमान से मुलाकात का समय मांगा था और अब अगले हफ्ते उनकी मुलाकात कांग्रेस की कार्यकारी प्रधान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से होना तय है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ विवाद बढऩे और ऊर्जा मंत्री का पद संभालने की बजाय सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया था।
सिद्धू के एक बेहद नजदीकी ने बताया कि उनकी चुप्पी के पीछे बड़ा कारण है। सिद्धू इस दौरान लगातार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संपर्क में रहे हैं और हो सकता है कि हाईकमान की ओर से उन्हें शांत रहने और संयम बरतने का संकेत मिला हो। सिद्धू ने अपने राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाईकमान से मुलाकात का समय मांगा था लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव होने के कारण तब तक उन्हें रुकने के लिए कहा गया था। अब संभवत: हाईकमान की ओर से मुलाकात फिक्स कर दी गई है। सिद्धू के बेहद नजदीकी ने बताया कि अगले 10 दिनो में पंजाब कांग्रेस में बड़ा धमाका होने वाला है। उधर, पंजाब के वित्तीय हालात के साथ-साथ विधायकों और वर्करों की की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार से नाराजगी का मुद्दा भी हाईकमान के संज्ञान में हैं और कुछ विधायकों ने भी हाईकमान को ब्रीफिंग दी है।