

चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पंजाब सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आज राज्य सरकार की तरफ से जारी नए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि 1 मार्च से नए फैसले लागू किए जा रहे हैं। इन फैसलों में साफ तौर पर कहा गया है कि इनडोर में 100 व आउटडोर में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो पाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग का लक्ष्य 30 हजार प्रतिदिन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पडऩे पर डीसी रात का कफ्र्यू भी लगा सकते हैं।
उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश भी दिए हैं। मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी रेस्टोरेंट्स व मैरिज पैलेस को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। सिनेमा हाल में भी लोगों की मौजूदगी के संबंध में 1 मार्च के बाद फैसला लिया जाएगा।