

यमुनानगर/ मेहता: फेस टू ग्रीन पार्क निवासी आशीष मित्तल ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसके बाद आरोपी ने उसकी एक महिला से बात करवाई। जिसके बाद उसकी महिला से बात होने लगी। आशीष ने बताया कि उसके कुछ दिन बाद फिर से एक व्यक्ति का फोन आया। आरोपी ने उससे कहा कि उसकी महिला के साथ फोटो व वीडियो है। जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर दो लाख 30 हजार रुपये की मांग की। व्यक्ति ने उसे हरजोत सिंह नाम के व्यक्ति का अकाउंट नंबर दिया। जिसमें उक्त पैसे डलवाने को कहा गया। परेशान होकर उसने हरजोत सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 384 व 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।